शराबी पुलिसकर्मियों की अब खैर नही – DGP गुप्तेश्वर पांडेय

बिहार में शराबबंदी के साथ मजाक करने वाले पुलिसकर्मियों अब हो जाये सावधान क्योंकि शराबी पुलिसकर्मियों की अब खैर नहीं! खासकर उन शराबी पुलिसकर्मियों को अब सीधे बर्खास्त कर दिया जएगा, 21 मार्च तक पकड़े गए ऐसे 10 पुलिसकर्मियों पर अविलंब यह कार्रवाई की जायेगी आपको बता दें बिहार के DGP अभिभावक श्री गुप्तेश्वर पांडेय ने आज मंगलवार को यह बड़ा आदेश जारी किया है.

गुप्तेश्वर पांडेय द्वारा जारी आदेश में यह कहा गया है कि शराबबंदी क़ानून के साथ मजाक करने वाले पुलिसकर्मियों पर अब कोई विभागीय कार्रवाई नहीं, बल्कि उन्हें जेल और तीन दिन के अंदर संविधान की धारा 311b के तहत सेवा से बर्खास्तगी होगी, जारी आदेश में यह कहा गया है कि होली से पूर्व, होली के दौरान या उसके बाद जो भी पुलिसकर्मी, चाहे वो किसी रैंक के पदाधिकारी क्यों ना हों, यदि शराब पिए पकड़े गए हैं और मेडिकल टेस्ट में शराब पीने की बात साबित हुई है, तो सम्बंधित SP/DIG उस पुलिस कर्मी/पदाधिकारी की बर्खास्तगी की कार्रवाई इसी 31 मार्च तक पूरा कर मुख्यालय को सूचित करें और यह आदेश आगे के लिए भी लागू रहेगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here