शहर में लगने वाले जाम के दृष्टिगत बनाये गये नये रुट डायवर्जन का SSP श्री अभिषेक यादव ने किया निरीक्षण!

अवगत कराना है कि शहर में लगने वाले जाम को दृष्टिगत रखते हुए जनपद मुजफ्फरनगर से जनपद मेरठ को आने-जाने वाली रोडवेज से अनुबन्धित बसों का नया रुट डायवर्जन बनाया गया है , जिसके सम्बन्ध में SSP श्री अभिषेक यादव ने शहर के मुख्य चौराहों का भ्रमण किया

तथा वहलना चौक पर बनाये गये नये रुट डायवर्जन का निरीक्षण करते हुए स्थानीय लोगो तथा बसों के यात्रियों से वार्ता की गयी जिसमें यात्रियों द्वारा SSP महोदय को अवगत कराया गया कि जो बसे खतौली, मन्सूरपुर, पुरकाजी से शहर के अन्दर आती थी तब भी मानक किराया लिया जाता था परन्तु नई व्यव्सथा के दृष्टिगत अब ये सभी बसे शहर में ना जाकर वहलना चौक पर ही रुक जाएंगी जिसपर मानक किराया कम किया जाए। इसपर SSP महोदय द्वारा रोडवेज बस के ARM से यात्रियों की सुविधा के लिए मानक किराये को दूरी के अनुरूप कम करने हेतु वार्ता की गयी जिसपर ARM महोदय द्वारा इस प्रस्ताव पर सहमति प्रकट की गयी है तथा मानक किराये को कम करने के लिये संबंधित बस ड्राइवर कंडक्टर को निर्देशित किया गया।

Related Articles

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
3,868FollowersFollow
0SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img

Latest Articles