

मुज़फ्फरनगर: शहीद भगत सिंह एकता मंच द्वारा “शहीदे आज़म भगत सिंह” के जन्मदिन पर आज मुज़फ्फरनगर के पंजाबी बारातघर में एक प्रोग्राम का आयोजन किया गया जिसमें भगत सिंह की सहादत को याद कर उनको नमन किया गया और इस अवसर पर मुज़फ्फरनगर के तमाम पत्रकारों को भी सम्मानित किया गया !


प्रोग्राम में indiaplusnews.com के मुज़फ्फरनगर प्रभारी तनवीर मलिक को उनके शानदार कार्य के लिए विशेष रूप से सम्मानित किया गया ! तनवीर मलिक लगातार मुज़फ्फरनगर में अपनी जान जोखिम में डालकर लोगों तक सही और सटीक जानकारी देते रहे है ! इस बात को लेकर indiplusnews.com की टीम को हर्ष है !
प्रोग्राम के दौरान विकास पवार संरक्षक शहीद भगत सिंह एकता मंच ने लोगों को शहीदे आज़म भगत सिंह की सहादत के बारे में विस्तार से बताया गया कि मात्र 23 साल की अल्प आयु में ही भगत सिंह ने देश के लिए अपनी जान गवा दी लेकिन अंग्रेजी हुकूमत के आगे हार नहीं मानी! आज उनके कारण ही हम खुली हवा या आज़ादी में सांस ले रहे है! इस अवसर पर मंच के तमाम साथी और समाजसेवी उपस्थित रहे !