शहीद करकरे का अपमान करने के बाद प्रज्ञा ठाकुर ने सेना के नाम पर मांगे वोट

अक्सर विकास का दावा करने वाली मोदी सरकार और बीजेपी नेता 2019 लोकसभा चुनाव में सेना के नाम पर वोट बटोरने की कोशिश में लगे हैं। यहां तक कि सेना के नाम पर वोट मांगने का आरोप पीएम मोदी पर भी लगा है।

पीएम के बाद अब आजकल अपने विवादित बयान से सुर्खियों में रहने वाली बीजेपी साध्वी प्रज्ञा ने वोट के लिए सेना का इस्तेमाल किया है।

साध्वी ने बैरागढ़ की चुनावी सभा शुक्रवार अपील करते हुए कहा कि सैनिकों का अपमान न हो इसलिए आप बीजेपी को वोट दें। साध्वी ने कहा कि सैनिकों का कोई अपमान ना कर पाए इसके लिये बीजेपी को जिताना है। भारतीय जनता पार्टी ही देश के दुश्मनों को सर्जिकल स्ट्राइक कर निपटा सकती है।

प्रज्ञा ठाकुर के सेना पर बयान सामने आने के बाद कांग्रेस ने चुनाव आयोग से शिकायत की। कांग्रेस ने इस मामले में प्रज्ञा ठाकुर पर कार्रवाई की मांग की है। इससे पहले प्रज्ञा ने मुंबई हमले मे शहीद एटीएस अधिकारी हेमंत करकरे के खिलाफ ज़हर उगला था। इससे पहले चुनाव आयोग ने भी चुनाव में सेना को न घसीटने की सलाह दी थी। लेकिन यह नेता हैं कि सुधरते नहीं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here