शामली। खाकी की निरंतर प्रभावी कार्रवाई के चलते अपराधिक प्रवृत्ति के लोगों के जेहन में कानून का खौफ नजर आ रहा है। इसी का नतीजा है कि चार गैंगस्टर खुद कोतवाली पहुंच गए और गिड़गिड़ाते हुए अपराध से तौबा कर आत्मसमर्पण किया। पुलिस ने चारों को गिरफ्तार कर लिया।
जिलेभर में एसपी सुकीर्ति माधव के आदेशानुसार वांछित, वारंटी एवं गैंगस्टर के अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु विशेष अभियान चलाया जा रहा है। इसके तहत पुलिस अभियुक्तों को गिरफ्तार कर उन्हें सलाखों के पीछे भेज रही है। गिरफ्तारी एवं अन्य कानूनी कार्रवाई के निरंतर दबाव के चलते गैंगस्टर एक्ट में वांछित चार अभियुक्त स्वयं शनिवार को कैराना कोतवाली पहुंच गए। उन्होंने आत्मसमर्पण करने की बात कही। इसके बाद वरिष्ठ उपनिरीक्षक राधेश्याम व उपनिरीक्षक सचिन त्यागी ने चारों अभियुक्तों के कोतवाली प्रभारी निरीक्षक प्रेमवीर सिंह राणा के समक्ष उनके कार्यालय में पेश किया। इस दौरान गैंगस्टरों ने गिड़गिड़ाते हुए अपराध से तौबा की और साधारण जिंदगी जीने की कसम खाते हुए गिरफ्तार कर लेने की गुहार लगाई। कोतवाली प्रभारी निरीक्षक प्रेमवीर सिंह राणा ने बताया कि आत्मसमर्पण करने वाले अभियुक्तों के नाम अहसान, गुफरान, इरफान व उसका भाई जुल्फान निवासीगण गांव रामडा हैं। उन्होंने बताया कि अभियुक्तों के विरूद्ध कोतवाली पर बलवा, हत्या का प्रयास आदि के पूर्व में अभियोग पंजीकृत हैं, जिन पर अंकुश लगाने हेतु उनके विरूद्ध गैंगस्टर की कार्रवाई की गई।