शामली। जनपद में एक मनचले को एक युवती से छेड़खानी करना उस समय भारी पड़ गया, जब युवती ने मनचले को बीच सड़क पर पकड़कर जमकर पीटा और मनचले के द्वारा पैर पकड़कर माफी मांगने के बाद मनचले को छोड़ा गया। जिसके बाद शामली की इस बहादुर बेटी का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
दरअसल आपको बता दें कि यह वीडियो जनपद शामली की सदर कोतवाली क्षेत्र के दिल्ली बस स्टैंड का है। बताया जा रहा है कि रविवार की सुबह एक युवती शामली में किसी काम से आई थी, तभी एक मनचले ने उसके साथ छेड़खानी करने का प्रयास किया। लेकिन शामली की इस बहादुर बेटी ने मनचले को जमकर सबक सिखाया। बीच सड़क पर आरोपी मनचले को पकड़कर बहादुर बेटी ने कई चाटें रसीद किए। आरोपी युवक के द्वारा लड़की के पैर पकड़ कर माफी मांगे जाने के बाद युवक को वहां मौजूद भीड़ ने छुड़वाया। बहादुर बेटी का यह वीडियो अब सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।