दिल्ली: उर्दू अदब के मशहूर शायर, कवि राहत इंदौरी जी का आज अस्पताल में निधन हो गया। कल ही उनकी कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी।
सरहदों पर बहुत तनाव है क्या
पता करो चुनाव है क्या
- राहत इंदौरी जी का एक शेर है।
बताया जा रहा है कि उनका निधन दिल का दोरा पड़ने से हुआ है।