शासन की योजनाओं को पारदर्शी तरीके से लागू करना ही प्राथमिकताः डीएम

मुजफ्फरनगर। नवनियुक्त 1990 बैच के पीसीएस जिलाधिकारी चंद्र भूषण सिंह ने चार्ज लेते ही सभी प्रशासनिक विभागों के अधिकारियों से सरकार की योजनाओं नीतियों व सरकारी योजनाओं के बारे में पूरी जानकारी ली। गौशाला में गोबर गैस प्लांट, गन्ना भुगतान, बिजली व्यवस्था आदि कई महत्वपूर्ण बिन्दुओं पर अधिकारियों को दिशा निर्देश दिए और कहा कि इन योजनाओं में किसी तरह की कोई भी त्रुटि नहीं होनी चाहिए। इन सभी सुचारू व्यवस्थाओं को त्रुटियां दूर कर ली जाए और सुधार कर दिया जाए। जिलाधिकारी ने कहा कि जनपद मुजफ्फरनगर के अंदर तहसील दिवस के साथ-साथ ब्लॉक दिवस की शुरुआत की जाएगी। ब्लॉक दिवसों में ब्लॉक के ग्रामीण क्षेत्रवासियों की समस्याओं को बड़े स्तर के अधिकारी सुनेंगे और समस्याओं को दूर करेंगे। जनपद मुजफ्फरनगर में प्रधानमंत्री आवास शहरी, ग्रामीण आवास विधवा पेंशन ,पारिवारिक लाभ, बाल विकास, पेंशन आदि जितनी भी सरकारी योजना मुख्यमंत्री विवाह योजना प्रधानमंत्री आवास योजना धरातल तक नागरिक तक जरूर पहुंचने चाहिए। कोविड-19 कम हो गया है अब सारी योजनाएं धरातल पर जनता तक पहुंच जानी चाहिए सभी को लाभ मिलना चाहिए। डीएम ने कहा कि स्कूलों में बच्चों के लिए खेल मैदान बने स्कूलों में स्मार्ट क्लास बने व गांव के तालाबों में स्विमिंग पूल बने और उनका मोडिफिकेशन हो शिक्षा को लेकर बच्चो के लिए पढ़ाई के लिए नए-नए कार्यक्रम आयोजित किए जाएं। वही पत्रकारों के साथ जनप्रतिनिधियों के साथ व सामाजिक लोगों के साथ आपसी सवांद बनाना पहली प्राथमिकता होगी। इस दौरान जिला पंचायत सभागार में जिलाधिकारी चंद्र भूषण सिंह, सीडीओ आलोक यादव, एडीएम प्रशासन अमित कुमार, एमडीए सचिव महेंद्र कुमार,एडीएम फाइनेंस आलोक कुमार,सिटी मजिस्ट्रेट अभिषेक कुमार सिंह,सीएमओ डॉ महावीर सिंह फौजदार सहित सभी एसडीएम सभी तहसीलदार सभी बीडियो सहित सभी प्रशासनिक विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here