स्पोर्ट्स डेस्क, दिल्ली: भारत के स्टार खिलाडी शिखर धवन के लिए उनकी फॉर्म और स्ट्राइक रेट चिंता का विषय है। श्रीलंका के खिलाफ दूसरे t20 में शिखर ना तो सही से शॉट खेल पा रहे थे और ना ही तेज़ी से और वही, के एल राहुल ने अपनी जबरदस्त प्रदर्शन को कायम रखा और दर्शनिए शॉट लगाए।।


अगर हम बात करें शिखर के चोट से उबरकर आने के बाद तो उनको अभी और मौका दिया जा सकता है क्योंकि एकदम से किसी के लिए भी वापसी करना बहुत मुश्किल होता है तो अगले t20 में सभी की नज़रे फिर से धवन पर होगी और उम्मीद करेगे की वो जल्द दमदार वापसी करेंगे।


कप्तान कोहली के लिए मुश्किल समय
वैसे ये समय भारतीय कप्तान के लिए मुश्किल समय है कि आखिर किसको t20 विश्व कप के लिए ओपनिंग के लिए रखा जाए क्योंकि धवन icc टूर्नामेंट मे हमेशा अच्छा प्रदर्शन करते आए हैं खैर ये सब धवन की फॉर्म पर निर्भर करेगा क्योंकि राहुल दावा ठोक चुके हैं।।

