मुज़फ्फरनगर
शिवभक्तों पर की गई पुष्पवर्षा
सावन का महीना भोले के भक्तों की जबरदस्त भीड़ अपने गंतव्यों को जाती हुई इसी कड़ी में जनपद मुज़फ्फरनगर के शिव चोक ह्र्दयस्थली शिव मूर्ति पर नगरपालिका चेयरमैन साहिबा श्रीमती अंजू अग्रवाल नगर को अपना बेस्ट परफॉर्मेंस देने की कोशिश में लगी हुई है चाहै वो शहर की सफाई व्यवस्था हो या गड्ढे मुक्त सड़के हो या प्रकाश व्यवस्था हो या शहर में मच्छरों को लेकर फॉगिंग की व्यवस्था हो या तीसरी आंख से महिलाओं जनता या कावड़ियों की सुरक्षा की व्यवस्था हों लगातार सड़को ओर भृमण कर ,करके अधीनस्थ कर्मचारियों को दिशा निर्देश देती हुई घूम रही है और वो भी पैदल चलकर साथ मे परिवार का काफिला भी इसी कड़ी में लगातार 5 दिन से भोले के भक्तों पर पुष्प वर्षा अपनी नगरपालिका की पूरी टीम के साथ कर रही है और वो भी घण्टो घण्टो फूलो की वर्षा सड़के फूलो से ढकी हुई हो जाती है सड़के फूलो से रंगीन हुई है भोले भी फूलो से सराबोर बाबा के जयकारे लगते हुए खुश होते हुए अपने गंतव्यों को निकल रहे है वही चेयरमैन भी पूरे जोशो खरोश से लगी हुई है इस वक्त लाखो करोड़ो कावड़िये मुज़फ्फरनगर को पार कर चुके है और अभी धीरे धीरे निकल रहे है
चेयरमैन श्रीमती अंजू अग्रवाल लगातार भोलो पर पुष्प वर्षा करके स्वागत कर रही है
बाइट,,,,,,श्रीमती अंजू अग्रवाल( नगरपालिका चेयरमैन मुज़फ्फरनगर)