ऐ पट्ठू कलेक्टर सुन ले बे हमारे दिन भी जल्दी आएंगे तब तेरा क्या होगा’ यह धमकी भरा डायलॉग 90 के दशक के किसी बॉलीवुड फिल्म के विलन का नहीं मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का है जो उन्होंने अपनी भरा सभा में दी है।
दरअसल, हुआ यूं कि शिवराज सिंह छिंदवाड़ा से बीजेपी प्रत्याशी नत्थन शाह के प्रचार के लिए गुंडमंडी से उमरेठ जाना था। लेकिन, प्रशासन की तरफ से उन्हें हेलीकॉप्टर लैंडिंग की परमिशन नहीं मिली।
इतनी सी बात से शिवराज सिंह बौखला गए और भरी सभा में छिंदवारा के कलेक्टर को कमलनाथ सरकार का पिट्ठू बताकर चेतावनी देते हुए बोले- ‘ए पिट्ठू कलेक्टर सुन ले रे, हमारे भी दिन आएंगे, तब तेरा क्या होगा।’
वहीं चौरई में शिवराज सिंह ने सीएम कमलनाथ पर निशाने पर लेते हुए कहा, ‘अरे कमलनाथ हेलीकॉप्टर से नहीं जाने दोगे तो कार से जाएंगे और कार भी नहीं आने दी तो पैदल जाएंगे, लेकिन छिंदवाड़ा तो जाएंगे’।
आपको बता दें कि लोकसभा चुनाव के मद्देनजर लगभग हर पार्टी के नेताओं की जुबान बेलगाम हो गई है। इससे पहले सपा नेता आज़म खान ने कहा था कि, ‘सत्ता में आने के बाद डीएम से जूते साफ करवाएंगे’।