शिवराज ने किए धूनीवाले दादाजी धाम में दर्शन

खंडवा। मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने आज यहां इस अंचल के प्रसिद्ध धूनीवाले दादाजी धाम में पहुंचकर दर्शन किए।
खंडवा संसदीय उपचुनाव में प्रचार के लिए आए चौहान के साथ इस अवसर पर यहां स्थानीय भाजपा नेता भी मौजूद थे। इसके बाद चौहान निर्धारित कार्यक्रम के तहत संसदीय क्षेत्र के उदयनगर, किल्लोद और कांटाफोड़ में चुनाव प्रचार के लिए रवाना हो गए।
चौहान ने कल भी खंडवा संसदीय क्षेत्र में चुनावी सभाएं लेने के बाद रात्रिविश्राम यहीं पर किया था। चौहान कल रात पुनासा से खंडवा सड़क मार्ग से पहुंचे और रास्ते में उन्होंने एक पीड़ित परिवार के घर पहुंचकर उनके तीन वर्षीय पुत्र की हत्या के मामले में पुलिस को सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए। श्याम कोठारे नाम के व्यक्ति के पुत्र अक्षांश की हाल ही में हत्या की गयी है। चौहान ने पीड़ित परिवार को हिम्मत भी दी।
खंडवा संसदीय क्षेत्र में उपचुनाव के लिए मतदान 30 अक्टूबर को है और इसके मद्देनजर 28 अक्टूबर की शाम को चुनाव प्रचार थम जाएगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here