भोपाल। मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने आज राष्ट्रपिता महात्मा गांधी और पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय लाल बहादुर शास्त्री की जयंती पर स्मरण करते हुए उन्हें नमन किया।
चौहान ने अपने ट्वीट के जरिए राष्ट्रपिता को नमन करते हुए कहा कि एक विनम्र तरीके से आप दुनिया को हिला सकते हैं। ‘यही अहिंसा की शक्ति है। बापू के विचार आज भी प्रासंगिक है और इसकी शक्ति कभी क्षीण न होगी। अंतर्राष्ट्रीय अहिंसा दिवस पर यही संकल्प कि उनके दिखाये मार्ग पर चलकर देश-दुनिया में प्रेम, शांति, सौहार्द के नये दीप प्रज्ज्वलित करेंगे।
मुख्यमंत्री ने इसके साथ ही पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय लाल बहादुर शास्त्री की जयंती पर नमन किया और उनकी तस्वीर पर माल्यार्पण किया। चौहान ने कहा कि ‘जय जवान जय किसान’ का नारा देकर देश को एक नई ऊर्जा से भर देने वाले भारत के पूर्व प्रधानमंत्री स्व़ लाल बहादुर शास्त्री की जयंती पर कोटिश: नमन। आपके अमूल्य विचार सदैव भारत को दिशा दिखाते रहेंगे।