कांग्रेस से नाराज़गी ज़ाहिर कर शिवसेना में शामिल हुई प्रियंका चतुर्वेदी को पार्टी की ओर से प्रमोशन मिला है।
शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे ने प्रियंका चतुर्वेदी को पार्टी में ‘उपनेता’ की जिम्मेदारी दी है। बता दें कि पिछले सप्ताह ही कांग्रेस कार्यकर्ताओं के अभद्र व्यवहार और उनके खिलाफ पार्टी की ओर से उचित कार्रवाई नहीं किए जाने से नाराज प्रियंका चतुर्वेदी ने कांग्रेस पार्टी को अलविदा कहा थि।
कांग्रेस से जुदा होने अगले प्रियंका ने उध्दव ठाकरे की मौजूदगी में शिवसेना की सदस्यता ली थी। उसके बाद प्रियंका चतुर्वेदी लगातार शिवेसना के लिए कैंपेनिंग कर रही हैं।
शिवसेना के इस कदम पर प्रियंका चतुर्वेदी ने उद्धव ठाकरे का आभार जताया है। उन्होंने फेसबुक पर लिखा कि संगठनात्मक भूमिका देने और जिम्मेदारी देने के लिए उद्धव ठाकरे जी आपका बहुत आभार।