

गांव के लोगों ने बताया कि यहां पर कोई भी सफाई व्यवस्था नहीं की गई है ग्राम प्रधान को चार साल हो गए हैं और अभी तक गांव में नालियों की भी कोई सफाई नहीं की गई। गांव के लोगों ने ग्राम प्रधान के प्रति आक्रोश जताया है। सफाई के लिए ग्राम प्रधान को ई रिक्शा भी सरकार से मिली जो केवल प्रधान के घर में खड़ी हुई है। कुछ लोगों ने ग्राम प्रधान पर शराब पीकर गायब रहने का आरोप भी लगाया है। भगवानपुर क्षेत्र के गांव मंडावर में बेबी W/O
वेदपाल सैनी ग्राम प्रधान को बने चार साल हो गए हैं अभी तक सफाई की कोई व्यवस्था नहीं की गई है। गांव के अंदर पंचायत भवन में रखे डस्टबिन की हालत देखकर अंदाजा लगाया जा सकता है कि गांव में कितनी सफाई अभी तक की जा चुकी है। ग्राम प्रधानों की लापरवाही के कारण प्रधानमंत्री का स्वच्छ भारत अभियान पुरा नहीं हो पा रहा है , यह हालत एक ही गाँव की नहीं बल्कि हर एक गांव में इस तरह की हालत देखी जा सकती है।

