मुजफ्फरनगर। संचारी रोग नियंत्रण अभियानएवं विश्व जनसंख्या पखवाड़े के तहत सोमवार को जन जागरूकता अभियान शुरू हुआ। मुख्यचिकित्सा अधिकारी कार्यालय से माइकिंग रिक्शों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया।इन रिक्शों से माइकिंग द्वारा लोगों को संचारी रोगों के नियंत्रण और जनसंख्यस्थिरता के लिए जागरूक किया जाएगा। इस दौरान मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. महावीरसिंह फौजदार, अपर मुख्यचिकित्सा अधिकारी डॉ. वीके सिंह, अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारीडॉ. राजीव निगम, जिला कार्यक्रम प्रबंधक विपिन कुमार,जिला कम्युनिटि प्रोग्राम ऑफिसर अनुज कुमार, डॉ.दिव्यांक व जिला परिवार नियोजन विशेषज्ञ खालिद हुसैन उपस्थित रहे।इस अवसर पर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. महावीरसिंह ने कहा कि परिवार नियोजन के साधनों को अपनाने के लिए लोगों को जागरूक किया जारहा है। नसबंदी में पुरुष भूमिका पर विशेष जोर दिया जा रहा है। परिवार को सही दिशामें ले जाने की जिम्मेदारी पुरुषों की होती है। नसबंदी कराकर परिवार नियोजन में अपनीजिम्मेदारी निभाने के साथ ही दूसरों के लिए प्रेरणास्रोत बन सकते हैं।परिवार नियोजन कार्यक्रम के नोडल अधिकारी डॉ.राजीव निगम ने बताया बघरा तथा बुढ़ाना में जनसंख्या पखवाड़े के तहत शिविर लगाए गएहैं, जिसमें सीएचसी बुढ़ाना में 21 महिलाओं ने नसबंदी कराई, 60 महिलाओं ने कॉपरटी तथा 40महिलाओं ने अंतरा इंजेक्शन का लाभ लिया। शिविर में एक पुरुष नसबंदी हुई।डॉ. निगम ने बताया जनसंख्य स्थिरता पखवाड़ा 24जुलाई तक चलेगा, जिसमें जिले के नौ ब्लॉक चरथावल, मोरना, जानसठ, बघरा, शाहपुर, पुरकाजी,मेघाखेड़ी, खतौली तथा सदर में प्रत्येकसीएचसी-पीएचसी पर स्वास्थ्य शिविर लगाए जाएंगे। इसकेअलावा लोगों को परिवार नियोजन के लिए जागरूक करते हुए मां और शिशु को स्वस्थ्यरखने पर जोर दिया जाएगा। महिला नसबंदी करवाने पर लाभार्थी को 2000 रुपये कीप्रोत्साहन राशि दी जाएगी। जबकि अस्थाई रूप से पीपीआईयूसीडी लगवाने पर लाभार्थियोंको 300 रुपये, अंतरा लगवाने पर 100 रुपये प्रोत्साहन राशि के रूपमें दिये जाएंगे। नगरीय और ग्रामीण क्षेत्र की आशा, आशा संगिनी और एएनएम को अलग-अलग को एक अंतरा व एक आईयूसीडी का लक्ष्य दिया गया है।
Home उत्तर प्रदेश मुज़फ्फरनगर संचारी रोग नियंत्रण एवं जनसंख्या स्थिरता को लेकर जागरूकता अभियान शुरू, सीएमओ...
Latest article
सौरभ का अंदरूनी विरोध कहीं बन ना जाए हार का सबब
गठबंधन प्रत्याशी सौरभ स्वरूप के लिए चुनोतियाँ कम नहीं, मुस्लिमों में पकड़ कम व नया चेहरा बन...
तीनों कृषि कानून वापस लेगी मोदी सरकार, PM मोदी ने राष्ट के नाम संबोधन...
Modi government will withdraw all three agricultural laws, PM Modi announced in his address to the nation
दिवाली की रात खून की होली, गोली मारकर दोस्त को उतारा मौत के घाट
Holi of blood on the night of Diwali, shot and killed a friend
सौरभ का अंदरूनी विरोध कहीं बन ना जाए हार का सबब
गठबंधन प्रत्याशी सौरभ स्वरूप के लिए चुनोतियाँ कम नहीं, मुस्लिमों में पकड़ कम व नया चेहरा बन...