नोएडा। स्वास्थ्य विभाग कोरोना की संभावित तीसरी लहर से निपटने की तैयारी में जुटा है । सरकारी चिकित्सालय और स्वास्थ्य केन्द्र पर इस बार ऑक्सीजन की कोई कमी न हो, ऐसा विभाग का प्रयास है।
मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. दीपक ओहरी ने बताया – कोरोना की संभावित तीसरी लहर को लेकर स्वास्थ्य विभाग पूरी तरह से सतर्क है । इसके लिए बिस्तर और ऑक्सीजन का माकूल इंतजाम किया जा रहा है । जनपद के सभी सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों पर ऑक्सीजन प्लांट लगाए जा रहे हैं । सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र बिसरख व सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र दादरी में इसी माह ऑक्सीजन प्लांट चालू होने की उम्मीद है । अन्य सभी सामुदायिक केन्द्रों पर एक-एक प्लांट लगाना प्रस्तावित है । उन्होंने उम्मीद जाहिर की कि इस बार किसी भी सूरत में ऑक्सीजन की कमी नहीं होगी।
डॉ. ओहरी ने बताया – सेक्टर 30 स्थित सुपर स्पेशियलिटी पीडियाट्रिक हॉस्पिटल एंड पोस्ट ग्रेजुएट टीचिंग इंस्टीट्यूट (चाइल्ड पीजीआई) में ऑक्सीजन के दो प्लांट सोमवार से शुरू हो गये हैं । दोनों प्लांट पीएसए यानि हवा से ऑक्सीजन बनाने वाले प्लांट हैं । इनमें एक प्लांट की ऑक्सीजन क्षमता एक हजार लीटर प्रति मिनट और दूसरे की 250 लीटर प्रति मिनट है । चाइल्ड पीजीआई में दस हजार लीटर का लिक्विड ऑक्सीजन टैंक भी है । सेक्टर 39 स्थित कोविड अस्पताल में ऑक्सीजन के दो प्लांट व एक प्लांट गवर्नमेंट इंस्टीट्यूट आफ मेडिकल साइंस (जिम्स) में लगाया जा चुका है। जिले में ऑक्सीजन के 11 प्लांट लगने हैं। फिलहाल पांच प्लांट स्थापित हैं।
डा. ओहरी ने बताया संभावित तीसरी लहर से मुकाबले के लिए गहन चिकित्सा इकाई (आईसीयू) वार्ड तैयार किये गये हैं। सेक्टर 39 स्थित कोविड अस्पताल में 70 बिस्तर का आइसोलेशन वार्ड तैयार है। यहां बच्चों के लिए 30 बिस्तर का आईसीयू वार्ड तैयार है। चाइल्ड पीजीआई में 100 बिस्तर का कोविड वार्ड तैयार है। इसके अलावा जिम्स में भी 100 बिस्तर की व्यवस्था है। उन्होंने बताया हर सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पर दो-दो पीड्रियाट्रिक इंसेटिव केयर यूनिट स्थापित की जा रही हैं। इसके अलावा सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पर बच्चों के लिए 10 बिस्तर आरक्षित रखे जाएंगे।
सभी कराएं टीकाकरण
सीएमओ ने कहा कि जनपद में शत – प्रतिशत टीकाकरण कर कोविड से बचा जा सकता है। इसके अलावा उन्होंने कोविड प्रोटोकाल का बराबर पालन करने की बात कही। उन्होंने कहा कि जब तक शत-प्रतिशत टीकाकरण नहीं हो जाता तब तक सभी को अनिवार्य रूप से मास्क लगाना होगा, हम तभी कोविड से बच सकते हैं। उन्होंने कहा कि जहां तक तीसरी लहर का सवाल है यह भी आम जनता की जागरूकता पर निर्भर करती है। यदि सभी कोविड प्रोटोकाल का पालन करेंगे तो इससे भी निपट लिया जाएगा, पर इसके लिए सभी लोगों का सहयोग जरूरी है।