मीरजापुर। मड़िहान थाना क्षेत्र के गुरुदेव नगर स्थित सोलर प्लांट में मंगलवार की सुबह कार्य कर रहे संविदाकर्मी की करेंट लगने से मौत हो गई। आक्रोशित ग्रामीणों ने अधिकारियों पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए गुरुदेव नगर मुख्य मार्ग को जाम कर दिया। सूचना पर पहुंची पुलिस एवं एसडीएम ने परिजन एवं ग्रामीणों को समझा-बुझाकर जाम समाप्त कराया।
क्षेत्र के गुरुदेव नगर निवासी विजय (30) पुत्र राम दुल्लर दो वर्ष से गुरुदेव नगर सोलर प्लांट में संविदाकर्मी के रूप में तैनात था। इस समय उसकी नाइट ड्यूटी लगी थी। मंगलवार की सुबह वह पावर हाउस में काम कर रह था। इसी दौरान उसे करेंट का झटका लगा। उसकी चीख सुनकर लोग पहुंचे और किसी तरह उसे करेंट से अलग कर उपचार के लिए सीएचसी मड़िहान लेकर गए, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। सूचना मिलने पर परिजन मौके पर पहुंच गए। युवक की मौत से परिवार में कोहराम मच गया। युवक को दो पुत्रियां हैं। उसकी पत्नी गर्भवती है। पति की मौत की खबर सुनकर पत्नी बेहोश हो गई। पावर हाउस में करेंट से मौत होने से आक्रोशित परिजन ने ग्रामीणों के साथ गुरुदेव नगर मुख्य मार्ग पर जाम लगा दिया। सूचना पर पहुंची पुलिस और एसडीएम मड़िहान ने परिजन को कार्रवाई और मुआवजा दिलाने का आश्वासन दिया। इसके बाद सड़क जाम समाप्त हुआ। पुलिस ने मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा।