सऊदी व मलेशिया में नजऱ आया ईद का चांद, कल मनाई जाएगी ईद, भारत में कब? जानें ईद के बारे में अहम बातें!

सऊदी अरब में ईद का चांद नज़र आ गया है, सऊदी अरब में कल मनाई जाएगी ईद, साथ ही मलेशिया में भी ईद का चांद नज़र आया है, परसों हिन्दोस्तान में ईद होने के उम्मीद पक्की हुई है। क्योंकि रमजान की आखिरी रात के चांद को देखकर यह तय किया जाता है, ऐसे ही चाँद देखकर तय किया जाएगा कि ईद 5 जून को मनाई जाएगी या फिर 6 जून को मनाई जाएगी, रमजान महीने के 30 दिनों के रोज़े के बाद जो ईद होती है, उसे ईद-उल-फितर या मीठी ईद (Mithi Eid) भी कहते हैं।

कैसे मनाते है मुस्लिम समाज के लोग ईद का त्यौहार

इस दिन घरों में खास तौर पर किमामी सेवइयां, शीर और दूध वाली सेवइयां बनाई जाती हैं और इन्हें एक-दूसरे के घरों में भी बांटा जाता है. बच्चों को ईदी या तोहफे दिए जाते हैं और नए-नए कपड़े पहनें जाते हैं. वहीं, रोज़ेदार मस्जिद जाकर ईद की नमाज़ अदा करते हैं, और एक माह के रोज़े रखने के बाद उनकी कबूलियत की दुआ करके उसका ईनाम अपने रब से पाते है। एक्सपर्ट्स कहते है कि, मुस्लिमों का यह त्यौहार भाईचारे और मेलमिलाप का पैग़ाम देता है।

Related Articles

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
3,873FollowersFollow
0SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img

Latest Articles