मुजफ्फरनगर :सड़क सुरक्षा सप्ताह(14 से 20 अक्टूबर 2019) के अंतर्गत आज (20 अक्टूबर को) मुजफ्फरनगर के महावीर चौक समापन के अवसर पर सडक दुर्घटनाओ मे मारे गये लोगो को केंडिल जला कर व मौन धारण के माध्यम से श्रदांजलि दी गई।
कार्य क्रम का आयोजन मुजफफर नगर परिवहन विभाग द्वारा किया गया ।जिसमें वीके मिश्रा जी सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी प्रवर्तन,बी पी अग्रवाल सहायक क्षेत्रीय प्रबंधक व
डॉ राजीव कुमार मंडल प्रभारी इंडियन रेड क्रॉस सोसाइटी एवं सदस्य राष्टीय सुरक्षा परिषद व नादिर राणा समाज सेवी व गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।