हिमाचल प्रदेश: हिमाचल प्रदेश भाजपा अध्यक्ष सतपाल सत्ती एक बार फिर अपने विवादित बयान के चलते चर्चाओं में बने हुए है। एक बार फिर सतपाल के बोल ‘बिगड़’ गए हैं. मंडी में भाजपा की विजय संकल्प रैली में सत्ती ने कहा कि जो भी बीजेपी नेताओं की तरफ उंगली उठाएगा तो उसकी बाजू काट दी जाएगी. सत्ती ने राहुल गांघी का पीएम मोदी को चोर कहने पर निशाना करते हुए कहा कि, जो हमारे बाप को चोर बोलेगा, उसे हम वैसा ही बोलेंगे।
आपको मालूम हो, हाल ही में कुछ दिनों पहले भी उनका एक विवादित बयान खूब वायरल हुआ था, जिसमे वो राहुल गांधी को माँ की गली दे रहे थे।
ये भी पढ़ें: बीजेपी के इस बड़े नेता ने राहुल गांधी को दी मां की गाली
उन्होंने कहा कि वह जब भी पंजाबी में बोलते हैं तो विरोधियों के पेट में दर्द शुरू हो जाता है. सत्ती कहते है कि पंजाबी में बातें ही वैसी होती हैं. सत्ती आचार संहिता का जिक्र करते हुए कहते है कि अगर आचार संहिता नहीं लगी होती तो वह आज इसी मंच से हिसाब-किताब पूरा कर देते.
जो जैसे बात करेगा, वैसे ही जवाब दिया जायेगा
सत्ती ने कहा कि भाजपा नेताओं के खिलाफ जो भी अभद्र भाषा का इस्तेमाल करेगा, उसे इसी तरह से जबाव दिया जाएगा. बकौल सत्ती, अगर कोई उंगली उठाएगा, तो उसका बाजू काट दिया जाएगा.
दो नोटिस मिले और 48 घंटे का लगा था बैन
सतपाल सत्ती को अपने विवादित बोलों के लिए दो बार चुनाव आयोग ने नोटिस भी थमाया है. इसके अलावा, आयोग ने उनके प्रचार पर 48 घंटे का बैन भी लगाया था और नालागढ़ और ऊना के अंब में सत्ती ने राहुल गांधी और उनकी बहन प्रियंका पर टिप्पणियां की थीं और साथ नालागढ़ में सत्ती के खिलाफ केस भी दर्ज हुआ है.