मुज़फ्फरनगर :सनातन धर्म महाविद्यालय में ओरिएन्टेशन एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम का किया गया आयोजन,कार्यक्रम के दौरान गत वर्ष के सर्वोच्च अंक पाने वाले छात्र ओर छात्राओ को किया गया सम्मानित,भोपा रॉड स्तिथ सनातन धर्म महाविद्यालय प्रांगण में स्ववित्त पोषित विभाग के द्वारा ओरिएन्टेशन एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया,जिसका शुभारंभ माननीय सोमांश प्रकाश जी अध्यक्ष प्रबंध समिति,प्राचार्य डॉ एससी वर्ष्णाय व विभागाध्यक्ष डॉ बबिता गुप्ता ने माँ सरस्वती के सम्मुख दीप प्रज्वलित कर किया।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि रहे विकास प्राधिकरण के सचिव श्री महेंद्र कुमार ने विद्यार्थियों को अनुशाषित रहते हुए उत्कृष्टता अर्जित करने की सलाह दी।कार्यक्रम के दौरान बीकॉम ओर एमसीसी फूड एंड न्यूट्रिशन व क्लोदिंग एंड टेक्सटाइल तथा एमएससी क्लोदिंग एंड टेक्सटाइल की छात्राओ के द्वारा विभिन्न तरह के रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए,जिसे छात्रों ने खूब इंजॉय किया।इस कार्यक्रम के दौरान गत वर्ष में सर्वोच्च अंक अर्जित करने वाले मेधावियों को मुख्य अतिथि के द्वारा सम्मानित किया गया।इस दौरान कॉलेज प्राचार्य ने वर्तमान परिप्रेक्ष्य में वाणिज्य विषय की महत्ता पर प्रकाश डाला तथा मीनाक्षी भारद्वाज ने न्यूट्रिशन एवं पवि सैनी ने क्लोदिंग विषय के महत्व को समझाया।ओर अंत मे कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए कॉलेज प्राचार्य ने सभी को धन्यवाद दिया