यह भी पढ़े: क्या कांग्रेस सदस्यता पर झूठ बोल रही हैं सपना चौधरी, कांग्रेस की इस रसीद पर लिखा है उनका नाम
हरियाणा की जानी मानी मशहूर डांसर और पूर्व बिग बॉस प्रतियोगी सपना चौधरी शनिवार को कांग्रेस पार्टी में शामिल हो गईं हैं उन्होंने यूपी कांग्रेस कमेटी के प्रदेश संगठन मंत्री नरेंद्र राठी की मौजूदगी में दिल्ली में कांग्रेस की सदस्यता हाशिल की खबर यह भी थी कि वह मथुरा से कांग्रेस उम्मीदवार के बतौर लोकसभा का चुनाव भी लड़ सकती हैं हालांकि कांग्रेस की जारी 8वीं सूची में मथुरा से महेश पाठक को उम्मीदवार बनाया है
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक सपना चौधरी लंबे समय से कांग्रेस पार्टी के संपर्क में थी खबर यह भी थी कि सपना कांग्रेस में शामिल होना चाहती थीं लेकिन इसके लिए उन्होंने एक शर्त रखी हुई थी सूत्रों की मानें तो सपना चौधरी ने यह कहा था कि अगर कांग्रेस उन्हें चुनाव लड़ने का मौका देती है तो ही वो पार्टी ज्वाइंन करेंगी सपना हरियाणा के साथ-साथ दूसरे राज्यों में भी खूब लोकप्रिय हैं। खासकर यूपी और बिहार में सपना की बहुत बड़ी फैन फॉलोइंग है इसी के चलते कांग्रेस सपना चौधरी को चुनाव मैदान में उतार सकती है।
आपको बता दें कि भाजपा ने मथुरा लोकसभा सीट से फिल्म अभिनेत्री व मौजूदा सांसद हेमा मालिनी को ही टिकट दिया है सूत्रों की मानें तो कुछ दिन पहले सपना चौधरी ने यूपीए की चेयरपर्सन सोनिया गांधी से भी मुलाकात की थीं उन्होंने कांग्रेस पार्टी के लिए चुनाव प्रचार करने की इच्छा भी जाहिर की थी
लेकिन फ़िलहाल की परिस्थितियों में उन्हें मथुरा से चुनाव लड़ाने पर विचार किया जा रहा है और मथुरा में दूसरे चरण में चुनाव है जिसके लिए सिर्फ 26 मार्च तक नामांकन पत्र दाखिल किए जा सकते हैं 27 मार्च को नामांकन पत्रों की जांच होगी मथुरा सीट पर लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण में 18 अप्रैल को मतदान होना है माना यह भी जा रहा है कि हेमा मालिनी 25 मार्च यानी सोमवार को अपना नामांकन पत्र दाखिल कर सकती हैं।