

मुज़फ्फरनगर: नागरिकता (संशोधन) कानून अधिनियम 2019 का विरोध कम होने का नाम नही ले रहा है ।समाजवादी पार्टी लगातार इस बिल का विरोध करती नजर आ रही है। इसी क्रम में मंगलवार को समाजवादी पार्टी के महानगर अध्यक्ष अलीम सिद्दीकी के नेतृत्व में दर्जनों कार्यकर्ता अहिल्या बाइ चौक पर पहुँचे और जमकर नारेबाजी की और वही बैठकर मुंडन कराना शुरू कर दिया और CAA NRC व NPR के विरोध में जमकर नारेबाजी करते हुए प्रदर्शन किया ।


सपा महानगर अध्यक्ष अलीम सिद्दीकी ने बताया कि सरकार जो CAA, NRC व NPR कानून ला रही है उसका हम विरोध करते है और लगातार विरोध करते रहेंगे साथ ही जेएनयू में जो परसो रात कांड हुआ है उसका हम विरोध करते है और आरोपियों पर कड़ी कार्यवाही की मांग करते है। समाजवादी पार्टी का कोई भी कार्यकर्ता NPR फार्म नही भरेगा और आज हमने मुंडन कराकर प्रदर्शन भी इसीलिए किया है।

