सपा नेता बेनी प्रसाद वर्मा को घुटनों की समस्या से छुटकारा मिला
गाज़ियाबाद:- वैशाली स्थित मैक्स अस्पताल के वरिष्ठ प्रत्यारोपण सर्जन डॉक्टर अखिलेश यादव ने बताया कि समाजवादी पार्टी के नेता और राज्यसभा सदस्य श्री बेनी प्रसाद वर्मा के दोनों घुटनों में काफी समय से दर्द था। दर्द इतना बढ़ गया था कि उनका चलना फिरना तक बंद हो गया था। उन्हें 15 दिन पहले मैक्स अस्पताल में भर्ती कराया गया था। जब उन्हे अस्पताल लाया गया उनके दोनों घुटने पूरी तरह से खराब हो चुके थे और दवाइयों से उनका इलाज कर पाना संभव नहीं था इसलिए हमने इस समस्या को दूर करने के लिए टोटल नी रिप्लेसमेंट सर्जरी का सहारा लिया। इस प्रक्रिया के जरिए मरीज के क्षतिग्रस्त हुए घुटनों को निकाल कर उनकी जगह पर आर्टिफिशियल घुटने इंप्लान्ट कर दिए जाते हैं जो असली घुटनों की तरह ही काम करते हैं। उनके दोनो घुटनों का प्रत्यारोपण किया गया। ऑपरेशन पूरा होने के बाद उन्हें अस्पताल से छुट्टी मिल गई। श्री बेनी प्रसाद अब आराम महसूस कर रहे हैं और वह बहुत खुश भी हैं। उन्होंने हमें बताया कि उन्हें अब चलने में बिल्कुल समस्या नहीं हो रही है जिसके कारण वे अपने दिन प्रतिदिन के कामों को आसानी से कर पा रहे हैं।

