मुज़फ़्फ़रनगर: आज दिनांक 25-05-2020 को समाजवादी युवजन सभा के पूर्व जिला अध्यक्ष शमशेर मलिक ने शहर मुजफ्फरनगर में जगह-जगह घूमकर सैकड़ों गरीब मजदूरों में शीर व पानी के पैकेट वितरित करके ईद मनाई। इस दौरान युवा सपा नेता शमशेर मलिक ने बताया कि कोरोना काल के इस समय में ईद की असली खुशी गरीब लोगों की मदद करके ही मनाई जा सकती है,जब तक हमारे देश में कोरोना वायरस का क़हर है तब तक ईद भी फीकी ही रहेगी।


इसी कड़ी में आज हमने सैकड़ों परिवारों में सोशल डिस्टेंस का पालन करते हुए शीर वितरित की है तथा सड़कों पर व अन्य स्थानों पर जमा मजदूरों को शीर,पानी व अन्य सामग्री वितरित की।श्री शमशेर मलिक ने बताया कि समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के सभी कार्यकर्ताओं को निर्देश हैं की अपने आसपास के जरूरतमंद गरीबों मजदूरों व ज़रूरतमंदो कि ज्यादा से ज्यादा मदद करें इसी कड़ी में हम समाजवादी लोग अपने स्तर से ज्यादा से ज्यादा मदद में लगे हुए,तथा क़ोरोना को हराने के लिए हम सब एक जुट हैं।इस दौरान सपा नेता निधिश गर्ग,वसीम राणा,मौ०सुलेमान,सनव्वर खान आदि मौजूद रहे।