सफाई कर्मी व पुलिस पर फूल बरसाकर किया स्वागत!

मुज़फ्फरनगर। हाजीपुरा में सफाई कर्मियों व पुलिस पर पुष्प वर्षा हुई। इस दौरान हाजीपुरा की गलियां चमकी हुई नजर आई। क्षेत्र के लोगो ने खुद ही पूरी बस्ती की सफाई कर क्षेत्र को साफ सुथरा बना दिया।
देश में ही नही कोरोना महामारी ने पूरी दुनिया मे अपने पाव पसार रखे है। एक ऐसी बीमारी जिसका बचाव ही सोशल डिस्टेंस के साथ साथ साफ सफाई पर ध्यान देना है। जितना हो सके अपने मौहल्लो व सड़को व घरो को साफ रखा जाए। इतनी सफाई कभी नही हुई होगी, यहां तक कि हर चीज़ पर हाथ लगाने से पहले हाथो को भी सेनेटाइज करने पर जोर दिया जा रहा है, जो बहुत आवश्यक भी है। लोग अपनी गलियों व मौहल्लो को सेनेटाइज करते दिख रहे है। इसी काम पर आजकल संगठन व सोशल वर्कर्स भी काम कर रहे है। ऐसे वक्त में जब साफ-सफाई सबसे बड़ी इस महामारी के लिए चुनौती समझी जा रही हो, उस दौर में उन सफाई कर्मचारियो की हिम्मत को दाद क्यो न दी जाए जो रात दिन हमारे शहर व मौहल्लो की सफाई में लगे है। उनकी हिम्मत और देश के लिए अपनी जान की बाजी लगाकर सफाई व्यवस्था में लगे सफाई कर्मचारियों का दिल से सम्मान करना चाहिए, सम्मान इसलिए भी किया जाए क्योंकि जिस वक्त गंदगी इस महामारी की चपेट में आने का सबसे बड़ा कारण है उस समय सफाई कर्मी उस गन्दगी को उठाने का काम कर रहे है, जिसके पास जाने से भी हर इंसान डरा हुआ है। इसलिए आज पुलिस प्रशासन, डॉक्टर्स व सफाई कर्मियों का हर कोई दिल से सम्मान कर रहे है, क्योकि यही तीनो देश की सुरक्षा के लिए दिन रात तैनात है। इसी के मद्देनजर मदीना चौक पर सफाई कर्मियों के साथ साथ पुलिस का भी पुष्प वर्षा कर सम्मान किया गया। इसके बाद हाजीपुरा में जमीयत यूथ क्लब के स्काउट गाइड ट्रेनर इसमाईल, सपा नेता साजिद हसन, डॉक्टर इसरार, समाजसेवी अफ़ज़ाल मलिक, शाहनवाज़ अल्वी, मुंतज़िर व सोशल एक्टविस्ट एवं लेखक फरमान अब्बासी के नेतृत्व में हाजीपुरा के लोगो ने सोशल डिस्टेंसिग का ख्याल करते हुए अपनी अपनी छतो से सफाई कर्मियों व पुलिस पर फूल वर्षा की। इस अवसर पर जाबिर राणा कॉन्ट्रेक्टर के सफाई कर्मी, सुपरवाइजर, मैनेजर आदि मौजूद रहे। दरअसल शहर में सफाई की कमान इस कम्पनी के जिम्मे है, जो अपना काम पूरी ईमानदारी से निभा रहे है। जेबी कॉन्ट्रेक्टर कम्पनी के जिम्मेदारों में ठाकुर योगेश सिंह कुशवाह व अरशद मंसूरी और उनके सहयोगी वसीम मंसूरी मौजूद रहे। सफाई कर्मियों में सुशांत, सोनी, सोनू, सम्भू, सुशांत, अंकित, नीटू आदि का स्वागत किया गया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here