मुजफ्फरनगर: जहाँ पूरे विश्वभर में कोरोना वायरस महामारी जैसी बीमारी चल रही है ऐसे ही एक अधिशासी अधिकारी द्वारा कस्बे में अच्छी सफाई होने के बावजूद सभी सफाई कर्मचारियों को नोटिस दे दिया गया।ताजा मामला मुजफ्फरनगर की नगर पंचायत बुढाना का जहाँ ईओ ओमगिरी ने सभी सफाई कर्मचारियों को सफाई ना करने का दिया नोटिस।वही सभी सफाई कर्मचारियों ने जब नोटिस के बारे में ईओ ओमगिरी से पूछा तो उन्होंने कहा कि मैने तो कोई नोटिस नही दिया है।
वही, सभी कर्मचारियों ने नगर पंचायत गेट के सामने हंगामा करते हुए मीडिया के सामने ईओ को नोटिस दिखाए तो ईओ ओमगिरी चुप हो गए और सभी नोटिसों को फाड़ने लगे तभी सभी कर्मचारियों ने नोटिस हाथ में ले लिए ओर बताया की हमे नगर पंचायत से कोई सुविधा नही, हाथ धोने के लिए साबुन साबुन मांगी थी वो भी संदूक में रख दी कर्मचारी के बचाव के लिए क्या है।मोके पर पहुंची पुलिस ने कर्मचारियो को शांत कराया। जिसमे रवि, लक्ष्मण, राधेश्याम, रामभरोसा, नीरज, गुलशन, संजय, सतीश, मुकेश, अनिल, दीपक, सन्नी, अमिताभ, राजपाल, आदि सैकड़ो कर्मचारियों ने जिलाधिकारी सेल्वा कुमारी जे को शिकायत करने की बात कही।