दिल्ली: लगभग आज हर किसी की ज़बान पर सिर्फ एक ही बात है कि किसकी बनेगी सरकार? देश के तमाम न्यूज़ चैनलों, एजेंसीयों और अखबारों ने एनडीए को बहुमत दे दिया है और सरकार बनाते दिखा रहा है, लेकिन फिर भी लोग अभी भी कल के ऊपर यानी 23 मई पर टिकटिकी लगाए हुए हैं।
पहले भी गलत साबित हुए है एग्जिट पोल
अगर हम एग्जिट पोल की बात करें तो ये पहले भी कई बार गलत साबित हो चुके है जिसके अनेकों उदाहरण हमारे पास है। 2004 में एनडीए को बहुमत दिया गया था, लेकिन हुआ उलट ही किसी को बहुमत नहीं मिला और यूपीए ने सरकार बनाई। 2009 में भी कुछ ऐसा ही हुआ और अब 2018 में हुए विधानसभा में तो छत्तीसगढ़ में किसी ने भी कांग्रेस को बहुमत नहीं दिया, लेकिन हुआ क्या? कांग्रेस ने सरकार बनाई।
तो फिलहाल एग्जिट पोल जो भी कहे सभी की नजरें कल यही 23 मई पर ही टिकी है। लोग चाहे जिस भी पार्टी के सपोर्टर हो वो सब अभी भी नहीं मानते है कि एग्जिट पोल ही फाइनल नतीजे है, देखना होगा क्या यह परिणाम में बदल पाते है या नहीं।
सबसे पहले नतीजे पाने के लिए पढ़ते रहिए indiaplusnews.com