समस्त नगर पालिका मार्केट एसोसिएशन के बैनर तले दर्जनों व्यापारियों ने हो रही समस्या के संबंध में जिलाधिकारी महोदय को सौंपा ज्ञापन
कचहरी परिसर स्थित जिलाधिकारी कार्यालय पर समस्त नगर पालिका मार्केट एसोसिएशन के बैनर तले दर्जनों नगर पालिका व्यापारियों ने एक ज्ञापन जिलाधिकारी महोदय के नाम सोंपा ओर बताया कि सन 1977 ये सभी दुकानें बनी हुई है इन सभी दुकानों का किराया शासनादेश के उपरांत 50 प्रतिशत बढ़ाना था,इसके बाद कुछ दुकानों का 2014 में 50 प्रतिशत बढाते हुए रसीद कटाई गयी है थी,लेकिन अभी तक कुछ दुकानदारों की रसीद भी नही काटी गयी है।जिन दुकानदारों के 15 वर्ष पूरे हो चुके है ,उनमे से कुछ दुकानदारों का किराया जमा नही हो पा है,अतः उन दुकानदारों का भी 50 प्रतिशत किराए में वर्द्धि की जाए,ओर बिना किसी प्रीमियम के किराया जमा करवाया जाए।शिकवी किराएदारों के संबंध में बताया गया है कि कुछ दुकानदारों ने एडवांस जमा कराकर रशीद जारी की गई है,
जबकि अभी तक कुछ दुकानदारों का अभी तक एडवांस जमा नही कराया गया है,सभी दुकानदारों से नियमानुसार राशि जमा करवाकर अति शीघ्र निस्तारण करवाया जाए।वर्तमान भारत सरकार व राज्य सरकार दुकानदारों व छोटे व्यापारियों के लिएरोजगार के अवसर बढाने व वित्तीय सहायता देने ओर सस्ते दरों पर ऋण व अन्य छूट दे रही है।
जबकि नगर पालिका दुकानदारों के किराए संबंधी विवाद को अधर में लटकाकर बेरोजगारी को बढ़ावा देने का कार्य कर रही है।
बाइट,,,कृष्ण गोपाल मित्तल (संरक्षक,समस्त नगरपालिका मार्किट एसोसिएशन)