मुज़फ्फरनगर: मुज़फ्फरनगर के छात्र नेता युसुफ गौर के नेतृत्व में समाजवादी छात्र सभा व छात्र – छात्राओं ने भोपा रोड स्थित, एस डी मैनेजमेन्ट लॉ कालेज में चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय के कुलपति के नाम प्रधानाचार्य को प्रदर्शन करते हुए एक ज्ञापन सौपा है, जिसमें छात्र नेता युसुफ गौर ने मांग की है, कि जो छात्र – छात्रायें बीए, व एलएलबी के समेस्टर 9 के परीक्षा कोड 902 में अनुत्तीर्ण हुए है, उनकी परीक्षा कॉपीयों की जांच दोबारा की जाए, क्योंकि समस्त छात्र – छात्राओं का कहना है, कि हमारी परीक्षा काफी अच्छी हुई थी,लेकिन उसके अनुसार हमे अंक प्राप्त नहीं हुए है, जिसको लेकर छात्र-छात्राओं में काफी रोष है।


छात्र नेता युसुफ गौर ने कहा कि यदि उक्त समस्या का समाधान कॉलेज व यूनिवर्सिटी द्वारा जल्द नहीं किया गया, तो छात्र सभा बडा विरोध प्रदर्शन करने का काम करेगी, जिसका जिम्मेदार कॉलेज प्रशासन होगा, इस प्रदर्शन में काफी संख्या में छात्र-छात्राएं व समाजवादी पार्टी छात्र सभा के पदाधिकारी मौजूद रहे।

