मुज़फ्फरनगर: आज जस्ट एक्ट एक्टिंग अकैडमी ने अपना शो (सादर आपका) नाम से मुजफ्फरनगर के एक बड़े स्कूल में एक नाटक का आयोजन किया गया। जिस नाटक के लेखक डीपी सिन्हा और निदेशक अरुण कुमार माथुर रहे। इस नाटक की अवधि लगभग 2 घंटे रही। बता दें। इस नाटक में एक मॉडर्न फैमिली को दर्शाया गया है। कि किस तरह समाज में आधुनिकता के चलते एक परिवार पर आधुनिकता का क्या असर पड़ता है। इस कहानी के पात्र (हर्ष चौधरी, संगम मलिक, मीतू तोमर, सुबोधिनी पराशर, सचिन कुमार रोसा, आकाश कुमार, सैम किंगर) तथा पर्दे के पीछे के कलाकार (सुमित कुमार, सुनील कुमार, सचिन कुमार, रिज़वान, अरुण कुमार आदि) रहे।

