मुजफ्फरनगर : उज्ज्वल वेल्फेयर एसोसिएशन की राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं समाजसेवी श्रीमती लवी अग्रवाल को कल दिल्ली के राजा राम मोहन राय सभागार मे उनकी सामजिक गतिविधियों के लिये डेस्टिनेशन ग्रुप के द्वारा मिसेज वर्ल्ड नीतू खोस्ला के हाथों इंटरनेशनल अचिवर्स अवार्ड से सम्मानित किया गया। लवी अग्रवाल ने इस पुरुस्कार का श्रेय अपने परिवार एवं संस्था के सहयोग को देते हुये कहा कि आगे भी वो इसी तरह से बेटियों एवं महिलाओ के उत्थान के लिये कार्य करती रहेंगी।


बता दें लवी अग्रवाल करीब 19 सालों से लगातार समाज सेवा करती आई है। और इसी के चलते उनको कई बड़ी प्राइवेट संस्थाओं ने समय-समय पर बड़े पुरस्कारों से सम्मानित भी किया है। अब उनके प्रशंसको को सरकार से उनके लिए किसी बड़े सम्मान का इंतिज़ार है। लवी अग्रवाल जैसी महिला से महिलाओं को समाज सेवा की प्रेरणा लेनी चाहिए।


हमारे संवाददाता से बातचीत में उन्होंने बताया कि उनकी संस्था (उज्ज्वल वेलफ़ेयर एसोसिएशन) करीब 19 सालों से लगातार बिना रुके समाज सेवा करती आ रही है और आगे भी लगातार करती रहेगी। उन्होंने बताया कि हम उन महिलाओं व लड़कियों को जो गरीबी के कारण अपनी पढ़ाई या जीवन यापन नहीं कर पाती हैं उनकी मदद कर उन्हें आगे बढ़ने की प्रेरणा देते हुए लड़कियों को पढ़ाई के लिए पैसे और महिलाओं को रोजगार के लिए सिलाई कढ़ाई बुनाई सीखा कर मशीन इत्यादि बांटते रहते हैं। जिनसे बच्चियां सिलाई कढ़ाई बुनाई सीख कर अपना रोजगार भी कर रही हैं और सरकार में नियुक्त हो कर नौकरियां भी कर रही हैं।