पुलवामा में हुई आतंकी घटना में शहीद हुए जवानों की शहादत पर सभी श्रद्धांजलि दे रहे हैं। वहीं पुलवामा घटना में शहीद हुए प्रदीप कुमार के आवास पर समाजसेवी व भाजपा नेत्री लवी अग्रवाल मैं भी श्रद्धांजलि दी वह परिजनों से मिलकर दुख साझा किया। इस मौके पर श्रीमती लवी अग्रवाल ने गहरी संवेदना व्यक्त करते हुए कहा कि शहीदों का बलिदान व्यर्थ नहीं जाएगा। इस घटना पर पूरा देश शोक में डूबा हुआ है और पूरा देश चाहता है कि अब इस आतंक का सफाया हो।
शहीदों के परिजनों से की गई धोखाधड़ी की कोशिश
भाजपा नेत्री ने यह भी बताया कि जिस समय जहां पूरा देश शहीदों की शहादत पर शोक मना रहा है वहीं कुछ लोग अभी भी शहीदों के परिजनों के साथ धोखाधड़ी करने में लगे हुए हैं उन्होंने आकर बताते हुए कहा कि जब वें प्रदीप कुमार के आवास पर उनके परिजनों से मिली थी तभी उन्हें जानकारी मिली की किसी व्यक्ति ने फोन करके शहीद प्रदीप को भारत रत्न देने की बात कहकर अकाउंट नंबर में आधार कार्ड की जानकारी मांगने का प्रयास किया। हालांकि शहीद के पिता को शक होने पर उन्होंने फोन अपने दूसरे पुत्र को दे दिया और फोन करने वाले से जब आगे की जानकारी मांगी गई तो वह हड़बड़ा गया और फोन काट दिया। शहीद के परिजनों के साथ हुए इस फ्रॉड के प्रयास से शहीद के परिजन सकते में हैं।