बॉलीवुड के जाने माने अभिनेता सलमान खान ने मुंबई में एक कार्यक्रम के दौरान अपने चुनाव लड़ने के सवाल का जवाब देते हुए कहा कि में किसी भी पार्टी से चुनाव नही लड़ूंगा। सलमान ने कश्मीर घाटी की समस्या पर भी टिप्पणी करते हुए कहा है कि सही तरीके से शिक्षा ही कश्मीर घाटी की समस्या को पूरी तरह खत्म कर सकती है सलमान ने कहा है कि हर कोई शिक्षा हासिल कर सकता है लेकिन सही तरीका जरूरी है
सलमान होम प्रोडक्शन की नोटबुक नाम की एक फिल्म के एक कार्यक्रम में बोल रहे थे आपको बता दें ‘नोटबुक’ नाम की यह फिल्म कश्मीर पर आाधारित प्रेम कहानी है इसमें नये चेहरे मोहनिश बहल की बेटी प्रनूतन और जहीर इकबाल भी नजर आयेंगे फिल्म में दोनों ने ही एक स्कूल शिक्षक की भूमिका निभायी है
14 फरवरी को हुये पुलवामा हमले पर अप्रत्यक्ष टिप्पणी करते हुए सलमान ने कहा कि जिस शख्स ने यह हमला किया था उसे भी शिक्षा मिली थी लेकिन उसको पढ़ाने वाले, टीचर और प्रिंसिपल गलत लोग थे सलमान के होम प्रोडक्शन की फिल्म 29 मार्च को रिलीज होगी
आपको बता दें सलमान खान का पहले से ही इंदौर से विशेष नाता रहा है क्योंकि उन्होंने अपना बचपन यहीं बिताया था और यहां के युवाओं के बीच उनका काफी ज्यादा क्रेज भी है सलमान के चुनाव लड़ने की अफवाहों के बाद लोगों का यह भी मानना था कि अगर सलमान खान, इंदौर से चुनाव लड़ते हैं और जीतते हैं तो यहां के युवाओं को सिनेमा जगत में भी दाखिल होने का अच्छा खासा मौका मिला सकता है
आपको बता दें इससे पहले भी भोपाल सीट से सैफअली खान की धर्मपत्नी करीना कपूर खान के भी चुनाव लड़ने की खबरें आईं थीं हालांकि उनकी तरफ से इस मामले में अभी तक कोई बयान सामने नहीं आया है