सहारनपुर से चलकर दिल्ली जा रही भारतीय किसान संगठन की यात्रा जब मुज़फ्फरनगर पहुंची तो भारतीय किसान संगठन के प्रदेश उपाध्यक्ष राधे ठाकुर ने बताया कि यह यात्रा किसानों के गन्ना भुगतान, बढ़ी बिजली डर, किसानों के क़र्ज़ माफ़ी को लेकर निकाली जा रही है जो दिल्ली तक जाएगी और सरकार को जगाने का काम करेंगी आपको बता दें कि राधे ठाकुर लगातार किसानों के हित जे लिए सरकार से लड़ते दिखाई देते है किसानों कि कोई भी समस्या हो सबसे आगे खड़े होकर उनके हक़ के लिए लड़ते है ! उनका कहना है कि उनका जीवन ही किसानों की सेवा के लिए समर्पित है !