उत्तर प्रदेश: उत्तर प्रदेश के कानपुर देहात में एक अजीब ही मामला सामने आया है। मामला बहुत ही चौकाने वाला है। यहां एक जगह पुलिस चालको से जाति, धर्म और नाम जानकर चेकिंग कर रहे थे। ये तो सीधा-सीधा देश को बांटने वाला मामला है और हद तो तब हो गई जब इसका कुछ लड़कों ने विरोध किया तो उनको पुलिस ने पहले पीटा फिर थाने ले गए।


आपको बता दें कि मामला कानपुर देहात का है जहाँ पुलिस चालकों से नाम व जाति मालूम कर वाहनों की चैकिंग कर रही थी। जब यह वहा मौजूद लड़कों जिनमे से एक अर्पित (जिसने हमें यह जानकारी दी) ने इसका विरोध किया और वीडियो बनाना शुरू किया तो पुलिस ने उनका मोबाइल छीन लिया और उनको थाने लेजाकर पिटाई भी की।
अब सवाल यह उठता है कि क्या हम अपने धर्म और जाति के अनुसार ही रोड कर चल सकते है? क्या हम ये देखकर आज सड़क पर निकले कि हम किस धर्म और जात से है। यह तो बहुत ही चौकाने को देश को बांटने वाला मामला है सरकार और प्रशासन को इस पर कठोर कदम उठाना चाहिए, नहीं तो देश किसी ओर ही दिशा में चला जाएगा।