की बुढ़ाना कोतवाली में सिक्योर लाइफ पॉली क्लीनिक द्वारा निशुल्क ब्लड जांच शिविर कैंप लगाया गया।जिसका उद्वघाटन कोतवाली प्रभारी कुशलपाल सिंह ने किया।
जिसमें डॉक्टर सोनू कश्यप (MBBS) व डॉ शेखर कुमार के नेतृत्व में सभी पुलिसकर्मियों ने अपनी ब्लड जांच कराई। इस अवसर पर बायवाला चौकी इंचार्ज सुरेंद्र मलिक,कस्बा इंचार्जओ जयवीर सिंह,एसआई राघवेंद्र सिंह चौहान,एसआई प्रह्लाद सिंह,एसआई देवेंद्र कुमार, एसआई नेत्रपाल सिंह, शिवकुमार त्यागी,अमरीश,नितिन कुमार सहित समस्त स्टाफ मौजूद रहा।
डॉ.सोनू कश्यप(MBBS) व डॉ.शेखर कुमार के मार्गदर्शन में फारुख,विपिन,मोहित और आशिश ने मरिजो की ब्लड सैम्पल निकाले।जिसमे तीनो जगह से 137 लोगो ने अपने ब्लड सैम्पल निकलवाये।जिसकी दो दिन के अंदर मरिजो को रिपोर्ट उपलब्ध करा दी जाएगी।
मुजफ्फरनगर के बुढाना से गौरव पवार की रिपोर्ट

