मुजफ्फरनगर
सुंदर व आकर्षक कावड लाने वाले शिवभक्तों को अखिल भारत हिन्दुमहासभा के द्वारा दिया गया प्रशस्तिपत्र
मेरठ रॉड स्तिथ अखिल भारत हिन्दू महासभा के 7 वा कावड शिविर चल रहा है,जो हम समय भोले के भक्त की सेवा कर रहे है।अब शिव भक्तो के जनसैलाब उमड़ता दिखाई दे रहा है,चारो तरफ भोले के नारे गूँजते दिखाई दे रहे है।शिव भक्त बहुत ही सुंदर व बड़ी बड़ी आकर्षक कावड लेकर आ रहे है और अपने गंतव्य की ओर प्रस्थान कर रहे है।इसी बात को ध्यान में रखते हुए अखिल भारत हिन्दू महासभा के प्रदेश अध्यक्ष योगेंद्र वर्मा ने बड़ी ही सुंदर व आकर्षक दिखने वाली कावड लाने वाले शिव भक्तों को अखिल भारी हिन्दू महासभा के प्रश्शास्तिपत्र देकर संम्मानित करते हुए शिव भक्तों की हौसला अफजाई की।इस दौरन प्रदेश अध्यक्ष योगेंद्र वर्मा ने बताया कि आज यहां सुबह से ही बड़े व सुंदर कावड लाने वाले शिव भक्तों को प्रश्शास्तिपत्र दिए जा रहे है,ओर अब तक सैकड़ो की तादात में दिए जा चुके है।
बाइट,,,,योगेंद्र वर्मा (प्रदेश अध्यक्ष,अखिल भारत हिन्दू महासभा)