सुलतानपुर। मोतिगरपुर थाना क्षेत्र के प्राथमिक विद्यालय बबरही परिसर में बने भोजनालय टिन सेड के नीचे एक युवक की लाश लटकती हुई मिली है। पुलिस शव को कब्जे में लेकर हत्या या आत्महत्या की गुत्थी सुलझाने में जुटी है।
गांव के ही निवासी सचिन (17) पुत्र राम प्यारे सोमवार की शाम को बिना बताये घर से गायब हो गया। मंगलवार की सुबह विद्यालय परिसर में शव गमछे से लटकता हुआ मिला। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी।
थानाध्यक्ष यादवेंद्र पाल ने बताया कि पोस्टमार्टम के आधार पर अगली कार्यवाही की जाएगी। घटना को लेकर ग्रामीणों में भारी आक्रोश है।