भारत द्वारा पाकिस्तान के बालाकोट में किया गया हमला एक बार फिर चर्चा का विषय बन गया है। इस बार विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने इस पर चर्चा करने की वजह दे दी है।
अहमदाबाद में पार्टी की महिला कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए विदेश मंत्री ने कहा कि फरवरी में पुलवामा हमले के जवाब में भारतीय वायुसेना द्वारा की गई कार्रवाई में कोई पाकिस्तानी सैनिक या नागरिक नहीं मारा गया।
स्वराज ने कहा कि आत्म रक्षा में हवाई हमले को अंजाम दिया गया था। उन्होंने कहा, ‘पुलवामा हमले के बाद जब हमने सीमा पार हवाई हमला किया तो हमने अंतरराष्ट्रीय समुदाय को बताया कि हमने केवल आत्म रक्षा में ऐसा कदम उठाया है।’
2008 के मुंबई आतंकी हमले का उल्लेख करते हुए स्वराज ने कहा कि तत्कालीन कांग्रेस की अगुआई वाली यूपीए सरकार दुनिया में पाकिस्तान को अलग-थलग में विफल रही थी। हमले में 14 देशों के 40 विदेशी नागरिकों के मारे जाने के बावजूद तत्कालीन सरकार ठोस कदम नहीं उठा सकी थी।