पंजाब: गेंदबाजों के शानदार प्रदर्शन के दम पर पंजाब ने इंडियन टी-20 लीग के 13वें मुकाबले में दिल्ली को 14 रन से हरा दिया। इस जीत के साथ ही पंजाब ने इस सीजन में अपनी तीसरी जीत दर्ज कर ली।
मोहाली में खेले जा रहे इस मुकाबले में टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए पंजाब ने निर्धारित 20 ओवर में 9 विकेट के नुकसान पर 166 रन बनाए। जवाब में दिल्ली की टीम 152 रन पर ही सिमट गई और मैच गंवा दी।
पंजाब की तरफ से सैम करन ने हैट्रिक के साथ 2.2 ओवर में 11 रन देकर 4 विकेट झटके। इसके लिए उन्हें मैन ऑफ द मैच चुना गया। वहीं, दिल्ली की तरफ से ऋषभ पंत 39, कॉलिन इनग्राम 38, कप्तान अय्यर 28 और शिखर धवन ने 30 रनों का योगदान दिया