सौन्दर्यकरण कार्य की अपर जिलाधिकारी ( वित्त एव राजस्व ) द्वारा की गयी जाँच !

कार्यालय नगर पालिका परिषद , मुजफ्फरनगर । प्रेस विज्ञप्ति मुजफ्फरनगर 05 अक्टूबर , आज के समाचार पत्रों में प्रमुखता से देवी अहिल्याबाई होल्कर चौराहे के पालिका द्वारा कराये गये सौन्दर्यकरण कार्य की अपर जिलाधिकारी ( वित्त एव राजस्व ) द्वारा की गयी जाँच तथा उसमें गम्भीर अनियमितता की खबरे प्रकाशित हुई हैं । अफसोसजनक और अविधिक स्थिति यह है कि पालिका कार्यालय को आज तक भी रिपोर्ट अप्राप्त हैं तथा समाचार पत्रों में रिपोर्ट का प्रकाशन होकर सार्वजनिक भी हो चुकी हैं । कल ही मुझे मीडिया के माध्यम से रात्रि में जॉच रिपोर्ट की प्रति व्हाट्सप से प्राप्त हई कितनी असंवैधानिक स्थिति हैं कि जिला स्तरीय कार्यालय की रिपोर्ट बिना पालिका को प्राप्त कराये ही समाचार पत्रों में प्रकाशन भी हो चुकी हैं । यह सब पालिका एंव मेरी छवि को जनता की नजरों में धूमिल करने का राजनैतिक प्रयास हैं । समाचार पत्रों में खबरे प्रकाशित होने के बाद आज बिना किसी रिपोर्ट के पालिका को सौन्दर्यकरण सम्बन्धित पत्रावली जिला प्रशासन द्वारा लौटायी गयी हैं । प्राप्त जॉच रिपोर्ट बहुत चौकाने वाली एंव तथ्यों के विपरीत हैं अप्राप्त जॉच रिपोर्ट पर जॉच करने वाले अधिकारियों के हस्ताक्षर 04 सितम्बर , 2019 के हैं । एक माह पूर्व तैयार की गयी जॉच रिपोर्ट को पालिका को प्राप्त ना कराया जाना कितना औचित्यपूर्ण है ? यह नगरीय जनता समझ सकती हैं . मेरी समझ से बाहर हैं । एक समाचार पत्र द्वारा तो प्रकाशित खबर में यहाँ तक लिख दिया गया कि ” पालिका की कमीशन मंडली पी गयी सवा चार लाख रूपये । जब आज तक एक भी रूपये का संबंधित ठेकेदार को पालिका प्रशासन द्वारा भुगतान नहीं किया गया तो सवा चार लाख रूपये कमीशन पीने में कितनी सच्चाई हैं ? मीडिया संवैधानिक रूप से चौथा स्तम्भ हैं तथा खबरो का पूरा परीक्षण करने के बाद ही प्रकाशन होना चाहिए परन्तु अकारण इस तरह का जनता में भ्रम फेलना कतई उचित नहीं है । पूरा नगर जानता है कि मैंने महापुरूषों की प्रतिमा स्थलों के सौन्दर्यकरण कार्य करने की मुहिम छेडी हुई है , जिससे जनता खुश हैं । इस कडी में पण्डित महामना मालवीय जी की प्रतिमा स्थल का सौन्दर्यकरण कराया है तथा मेजर आसाराम त्यागी की प्रतिमा स्थल के सौन्दर्यकरण का कार्य प्रगति पर है । पूरा नगर जानता हैं कि कॉवड यात्रा से पूर्व मुख्य कॉवड मार्ग पर पड़ने वाले चौराहे देवी अहिल्याबाई होल्कर चौराहे का भव्य सौन्दर्यकरण का कार्य कराया गया । इसमें गर्मी एंव सर्दी तथा बरसात से यात्रियों की सुविधा हेतु सुन्दर शैड जिस पर आई . लव मुजफ्फरनगर एरैलिक लेटर्स , 18 व्यक्तियों के एक साथ बैठने की कुर्सीयों की व्यवस्था , आधुनिक रिमोट कन्ट्रोल से संचालित 03 फाउन्टेन , प्लान्टेशन , लाईटिंग , जीर्ण – क्षीर्ण अवस्था में पडे पुलिस बूथ को ठीक कराया जाना , चौराहे के यातायात व्यवस्था को सुचारू एंव जाम से बचाव के लिये चौराहे पर पुलिस आईलैण्ड निर्माण तथा लगभग 17मीटर डिवाइडर निर्माण आदि थोड़ी सी चौराहे पर पड़ी निष्प्रयोजित भूमि में ड्राइंग एंव डिजाइन के आधार पर सौन्दर्यकरण का कार्य कराया गया । कॉवड यात्रा के दौरान इस चौराहे पर हजारों लोगों ने सैल्फी तक ली पालिका द्वारा कराये गये भव्य सौन्दर्यकरण की न केवल पाल एंव धनगर समाज ने बल्कि पूरे नगरवासियों ने , हुए कार्य की भूरि – भूरि प्रशासा की था कहीं जगह आयोजित कार्यक्रमों में मुझे सम्मानित भी किया गया , पर राजनीति द्वेष के चलते दो शिकायती सभासदगण जिन्हें नगर के विकास से कोई सरोकार नहीं हैं तथा शिकायत करना ही उनका मुख्य कार्य हैं , उनसे शिकायत कराते हुए पहले तो सौन्दर्यकरण के समय ही पूरी अडगेबाजी की गयी तथा रोकने का पूरा प्रयास किया गया तथा कार्य पूर्ण होने पर अब अनावश्यक का अखाडा खडा कर दिया गया हैं जबकि पूरा शहर जानता है कि कॉवड यात्रा के दौरान जब देवी अहिल्याबाई होल्कर चौराहे का सौन्दर्यकरण कार्य हुआ तभी नावल्टी चौक से अन्सारी रोड होते हुए मालवीय चौक तक की डैन्स सड़क का निर्माण उ0प्र0 जल निगम विभाग द्वारा कराया गया था , जो सबके सामने हैं तथा 04 माह में ही सडक पूरी तरह क्षतिग्रस्त हैं एंव गहरे गहरे गडढ़ो में तबदील हैं तथा दुर्घटनाएं घटित हो रही हैं । मेरे बार – वार मौखिक एंव लिखित आग्रह के बाद भी जिला प्रशासन मौन है । देवी अहिल्याबाई होल्कर चौक के सौन्दर्यकरण की पूरी रिपोर्ट एक पक्षीय एंव राजनीति से प्रेरित हैं । अधिकारिक रूप से जॉच रिपोर्ट पालिका को प्राप्त होने पर संवैधानिक उत्तर दिया जायेगा नगर के सौन्दर्यकरण के लिये मैं कटिबद्ध हूँ तथा माह दिसम्बर , 2019 तक विश्वकर्मा चौक एंव लाला लाजपतराय की प्रतिमा के सौन्दर्यकरण कार्य के साथ – साथ महावीर चौक पर भी भव्य यात्री शैड का निर्माण कराया जायेगा । दिनांक : 05 – 10 – 2019 ( अन्जू अग्रवाल ) अअध्यक्ष नगर पालिका परिषद मजफ्फरनगर ।

Related Articles

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
3,803FollowersFollow
0SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img

Latest Articles