बड़वानी। मध्यप्रदेश के बड़वानी जिले के अंजड़ थाना क्षेत्र के छापरी में आज एक स्कूल बस दुर्घटनाग्रस्त हो गई।
डीएसपी कुंदन सिंह मंडलोई ने बताया कि अंजड़ थाना क्षेत्र के छापरी में आज एक छोटे गड्ढे के चलते असंतुलित हुई बस सड़क से छोटे नाले की तरफ उतर गई। उन्होंने बताया कि छापरी तथा अन्य ग्रामों से करीब 30 छात्र-छात्राएं जिले के अंजड़ स्थित अंजड़ पब्लिक स्कूल जा रहे थे। उन्होंने कहा कि इस घटना में किसी के घायल होने की सूचना नहीं है।
स्कूल बस को ट्रैक्टर की सहायता से सड़क पर लाया गया।
बड़वानी जिले के राजपुर थाना क्षेत्र में आज एक अन्य स्कूल बस दुर्घटना में वाहन चला रहे क्लीनर की मृत्यु हो गई थी तथा कम से कम 5 छात्र घायल हो गए थे। यह बस भी विभिन्न ग्रामीण अंचलों से छात्रों को लेकर अंजड़ जा रही थी।