मुजफ्फरनगर: छपार कस्बा में हाईवे पर शिव मंदिर में त्यागी समाज की बैठक का आयोजन किया गया। जिसमें छपार, महरायपुर, खुड्डा, फलौदा, कुतुबपुर, रेई, आखलौर, खाईखेडी, घुमावटी आदि गांवों के सैकड़ों लोगों ने भाग लिया। वक्ताओं ने नगर पालिका के स्टेनो गोपाल त्यागी का भाजपा के राज्यमंत्री कपिल देव अग्रवाल के दबाव के चलते शासन प्रशासन पर उत्पीड़न करने का आरोप लगाया। चैयरपर्सन अंजू अग्रवाल व राज्यमंत्री कपिलदेव की लडाई में गोपाल त्यागी को बलि का बकरा बनाया जा रहा है।
छ माह पूर्व उनका राज्यमंत्री के दबाव के चलते डीएम ने सदर तहसील में तबादला कर दिया, चेयरपर्सन द्वारा रिलिव न करने पर डीएम ने उनके विरुद्ध गैरकानूनी तरीके से मुकदमा दर्ज करा दिया। कुछ समय पूर्व उनका दोबारा नगर पालिका में ट्रांसफर हो गया, परन्तु पंद्रह दिनों पूर्व गोपाल त्यागी का चरथावल नगर पंचायत में स्थानांतरित कर दिया गया। बैठक में त्यागी समाज के लोगों ने एकराह होकर भाजपा व राज्यमंत्री कपिलदेव अग्रवाल का बहिष्कार करने का निर्णय लिया गया।
समाज के लोग अगामी चुनाव में भाजपा का पूर्ण रुप से बहिष्कार करेगा। गांव-गांव घूमकर लोगों को भाजपा के विरुद्ध जागरूक किया जायेगा। मांगेराम त्यागी, नाथीराम त्यागी फलौदा, उमेश त्यागी खुड्डा, प्रमोद त्यागी खुड्डा, जोनी, काका प्रधान, सुशील त्यागी, विनोद त्यागी आगलौर, भोला खाईखेडी, ऋषिपाल, आशु आदि मौजूद रहे।