मुजफ्फरनगर : भगत सिंह रोड पर स्थित मदनानंद वानप्रस्थ वृद्धा आश्रम से गत दिन पूर्व कुछ वृद्ध महिलाओं को निकाल कर बाहर कर दिया था जिसको लेकर साक्षी वेलफेयर ट्रस्ट ने जमकर विरोध जताया था इसी के चलते आज वृद्ध महिलाएं और साक्षी वेलफेयर ट्रस्ट के कार्यकर्ता मुजफ्फरनगर की जिलाधिकारी से मिले।


वी ओ -मामला दरअसल मुजफ्फरनगर का है जहां भगत सिंह रोड स्थित मदनानंद वानप्रस्थ वृद्धा आश्रम से गत दिन पूर्व कुछ महिलाओं को वृद्धाश्रम से निकाल कर बाहर कर दिया था और व्रत महिलाएं पिछले दो-तीन दिन से भूखे ही मुराद आश्रम के बाहर बैठी थी जिस पर कोई भी अधिकारी इस मामले का संज्ञान नहीं ले रहा था वही साक्षी वेलफेयर ट्रस्ट ने इसका भरपूर विरोध किया और और मुजफ्फरनगर में जिलाधिकारी कार्यालय पहुंचकर जिलाधिकारी से वृद्धाश्रम संचालन के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग को लेकर ज्ञापन सौंपा तो वही मुजफ्फरनगर की जिलाधिकारी सेल्वा कुमारी जे ने भी आश्वासन देते हुए कहा कि वृद्ध आश्रम रजिस्ट्रेशन होकर चलेगा