

4 सितंबर 2019 को भगवानपुर के हकीमपुर गांव में सरकार द्वारा अवैध घोषित कर 7 मकानों को तोड़ दिया गया।
आज उन परिवार के लोग रोते हुए नजर आए। आपको बता दें कि
पुराने एक कुए की जमीन को बताते हुए सरकार ने इन मकानों को अवैध घोषित कर मकान तोड़ दिए गए। जिन परिवारों के मकान तोड़ दिए गए आज वो बिना छत के गुजारा कर रहे हैं,हालांकि सरकार ने उन्हें तीन तीन बिस्वा जमीन भी मुआवजे के रूप में दिया,लेकिन पीड़ित परिवारों का कहना है कि हम दिहाड़ी मजदूरी कर अपने घर का गुजर बसर चलाते हैं




उतराखंड से हमारे संवाददाता सोनू कुमार की खास रिपोर्ट
Contact for Ad//9358167005