

नगर निगम रुड़की के पुराने पुल पर शाम होते ही बैरियर लगाकर रास्तों को बंद कर दिया गया।रास्ता बंद होने से लोगों को भीड़ का सामना करना पड़ा। रास्ता बंद देखकर भीड़ मेंफंसे लोगों ने रास्ता बंद होने का कारण पूछा तो बताया गया कि स्वतंत्रता दिवस के कार्यक्रम का आयोजन चल रहा है। अब अंदर का प्रोग्राम देखा तो फैशन शो का आयोजन हो रहा है वहां पर वो भी प्रशासन के अनुमति के बाद। हालांकि इस प्रोग्राम के अंदर कुछ कवि वक्ताओं ने देशभक्ति के गाने गाए और राष्ट्रगान का भी हुआ था। जिससे पता चला कि प्रोग्राम के अंदर कुछ देश भक्ति की भावना भी है।कुछ संस्थाएं केवल अपने प्रचार प्रसार के लिए इस तरह के आयोजन हर साल करती है। रुड़की शहर से लगभग वाट्सएप ग्रुप और फेसबुक आदि सोशल साइट्स पर इस प्रोग्राम को लेकर भडास निकाली जा रही है। क्योंकि इस प्रोग्राम में रुड़की के प्रतिष्ठित कार्यकर्ता जनप्रतिनिधि आदि लोग भी शामिल रहे।

