हत्या व लूट का खुलासा!

मुजफ्फरनगर

हत्या व लूट का खुलासा

थाना तितावी पुलिस द्वारा 24 घण्टे में किया गया हत्या व लूट के अभियोग का खुलासा, आलाकत्ल पिस्टर व लूटी हुई मोटरसाईकिल बरामद

पुलिस लाइन स्तिथ सभागार कक्ष में एसएसपी अभिषेक यादव ने प्रेस वार्ता कर जानकारी देते हुए बताया कि थाना तितावी क्षेत्र के ग्राम बघरा में दिनांक 18.08.19 को सुबह करीब 07.30 बजे शाहिद पुत्र सफात खाँ नि0 बघरा थाना तितावी मु0नगर की गोली मारकर हत्या कर दी गयी थी तथा करीब 09.00 बजे बघरा स्टैण्ड के पास से अज्ञात बदमाशो द्वारा नीरज कुमार पुत्र राकेश नि0 बनत जनपद शामली से उसकी मोटर साइकिल सुपर स्पैलन्डर नं0 UP19D-5673 मारपीट कर ,पिस्टल दिखाकर छीन ली गयी थी । जिनके सम्बन्ध में थाना तितावी पर मु0अ0सं0- 261/19 व मु0अ0सं0- 262/19 पंजीकृत किये गये। जिसमें थाना तितावी पुलिस द्वारा उक्त घटनाओं का मात्र 24 घण्टे में अनावरण करते हुए दौराने चैंकिग व मुखबिर की सूचना पर आज दिनांक 19.08.2019 को जंगल ग्राम बघऱा हैदरनगर पुलिया से अभियुक्त अजमत को उक्त लूटी गयी मोटर साईकिल व उक्त घटना से सम्बन्धित आलाकत्ल पिस्टल मय कार0 के गिरफ्तार किया गया तथा 1 अभियुक्त गुलशेर मौके से भागने मे सफल रहा जिसकी गिरफ्तारी के प्रयास जारी है, जल्द ही उपरोक्त कि गिरफ्तारी की जाएगी गिरफ्तार अभियुक्त का नाम
1- अजमत पुत्र नजर खाँ नि0 ग्राम बघरा थाना तितावी मु0नगर (गिरफ्तार अभि0)अभियुक्त के पास से बरामदगी,

  1. एक अदद पिस्टल 32 बोर (आलाकत्ल) सम्बन्धित मु0अ0सं0- 261/19(मृतक शाहिद)
  2. दो कारतूस जिन्दा 32 बोर
  3. लूटी गयी मो0सा0 नं0- UP19D-5673 सुपर स्पलैन्डर सम्बन्धित मु0अ0सं0-262/19,पकड़े गए अभियुक्त को गिरफ्तार कर जेल भेजा जा रहा है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here