खबर मुजफ्फरनगर तितावी से है थाना प्रभारी डी0के0 त्यागी ने एक 80 वर्षीय बुजुर्ग महिला को देखा जो बैंक से निकलने के बाद बैठ बैठ कर अपने घर की ओर जा रही थी थाना प्रभारी से बुजुर्ग की यह हालत नहीं देखी गई उन्होंने इंसानियत दिखाई कि वहां के आसपास के लोग भी देखकर हैरान हो गए कि भरी गर्मी के मौसम में उस बुजुर्ग महिला के लिए उन्होंने ई रिक्शा को किराये पर किया और बुजुर्ग महिला को उसके घर भेज दिया, 80 वर्षीय बुजुर्ग महिला श्रीमती सुखवीरी देवी ने थाना प्रभारी को आशीर्वाद दिया। पुलिस के यह काम देखकर आम जनता को भी इस तरह के काम करने का सबक मिलता है।यदि हम सब भी इस आने वाले स्वतंत्रता दिवस को एक प्रण लें कि इस तरह से हम भी किसी न किसी की सहायता करेगे ।तो हमारा देशसक्षम होने में देर नहीं लगाएगा देश में इस तरह के काम हमेशा हमें करते रहने चाहिए चाहे हम किसी भी पद पर क्यों न हो ।जीवन और मृत्यु अटल है यदि आप भी इस तरह के कोई सराहनीय काम करते हैं तो हमें उसकी फोटो जरूर भेजें ताकि पूरा देश आपके इस नेक काम को जरूर देखें । सोनू कुमार इंडिया प्लस न्यूज़ उत्तराखंड /उत्तर प्रदेश